Pyara Hindustan
National

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA का बड़ा एक्शन, IED रखने वाला मुसाविर हुसैन और मास्टरमाइंड अब्दुल गिफ्तार

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA का बड़ा एक्शन, IED रखने वाला मुसाविर हुसैन और मास्टरमाइंड अब्दुल गिफ्तार
X

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपियों को पकड़ा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई टीमों के सहयोग से रामेश्वरम कैफे में विस्फोट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब को सह-षड्यंत्रकारी अब्दुल मथीन ताहा के साथ हिरासत में लिया है. शुक्रवार (12 अप्रैल) की सुबह NIA ने कोलकाता के पास फरार आरोपियों का पता लगा लिया, जहां वे झूठी पहचान के सहारे छिपे हुए थे.

ये सफल अभियान NIA की टीम द्वारा अंजाम दिया गया. जिसमें केंद्रीय खुफिया एजेंसी, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल की राज्य पुलिस एजेंसियों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुसाविर हुसैन शाजिब वही आरोपी है जिसने कैफे में IED बम रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के चंगुल से भागने का मास्टरमाइंड है. रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के बाद NIA की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. कुछ ही दिनों पहले एनआईए ने इन दोनों आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की. साथ ही इन आरोपियों की फोटो भी जारी कर दी थी. वहीं बुधवार को एनआईए ने इस मामले को लेकर मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था जिसको इस विस्फोट घटना का प्रमुख षडयंत्रकर्ता माना जा रहा था.


Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story