Animal Movie Review: हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे फिल्म डायरेक्टर है, जो आये दिन नई -नई कहानियो से परिपूर्ण फिल्मे बनाते रहते है। जिसे देखना दर्शक भी खूब पसंद करते है। उन्ही सब फिल्म डायरेक्टर में एक डायरेक्टर है, जो इन दिनों काफी सुर्ख़ियो में बने हुए है। जिनका नाम संदीप वांगा रेड्डी(Sandeep Reddy Vanga) है, यह एक ऐसे डायरेक्टर हैं। जिनकी फिल्मों में जो भी चीज दिखाई जाती है, वह हद से सबकी जीवन से सम्बंधित होती है।
प्रेम और एक्शन से भरपूर है Animal Movie
आप उनके द्वारा बनाई गई फिल्म अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह से जान सकते है। जिसमें एक सिरफिरा आशिक है। अब वो एक और नई फिल्म एनिमल लेकर आए हैं। जी हां! जोकि यह फिल्म कल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म एनिमल में अभिनेता रणबीर कपूर, अनिल कपूर(Anil Kapoor), रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) और बॉबी देओल(Bobbt Deol) हैं। यह फिल्म बाप बेटे के प्यार पर आधारित है। जिसमे प्रेम भी बहुत ज्यादा इतना ही नहीं प्रेम के साथ एक्शन भी भरपूर संदीप ने रखा है। संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म में इमोशन भी रखे हैं। इस तरह एनिमल में हर चीज वह एक एक्स्ट्रीम लेवल पर ले गए हैं। आगे हम आपको इस फिल्म की कहानी अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे।
Animal Movie Review By AI Anchor Kareena #Animal #AnimalReview #SalaarTrailer #RashmikaMandanna #SandeepReddyVanga #AnimalMovie pic.twitter.com/JCpYI9dZzq
— News Tank (@NewsTankX) December 1, 2023
बाप के लिए बेटा कुछ भी करने को तैयार
फिल्म निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की ‘एनिमल’ की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते की है। जहां पिता अमीर है और अपने काम में बहुत व्यस्त है। बेटा चाहता है तो सिर्फ पिता का प्यार। जिसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है। वही जब पिता पर संकट आता है तो बेटा ढाल बनकर खड़ा हो जाता है और पिता के लिए कुछ भी करने को गुज़र जाता है। इस फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता बॉबी देओल भी आते हैं और अपनी भूमिका निभाते है, लेकिन पूरी फिल्म में बाप -बेटे का प्यार भरपूर दिखता है।
बाप – बेटे का फितूर, एक्शन से भरपूर
यह पूरी फिल्म तीन घंटे 21 मिनट की है। फिल्म में कुछ समय के लिए ड्रामा दिखता है, जिसके बाद एक लंबा एक्शन सीन भी नज़र आता है। पहला हाफ ठीक-ठाक है और दूसरा थोड़ा सा आलसीपन जैसा कुल मिलाकर काफी अच्छी फिल्म है और जो पूरी तरह से पुरुषों की दुनिया से आधारित है। जिसमे पापा- बेटे का प्रेम है और एक्शन भरपूर है। रणबीर और बॉबी का भी नया अंदाज़ देखने को मिला है। संदीप रेड्डी ने जिस तरह की फिल्म बनाई है, उसमें वह कुछ बातें स्थापित करने की कोशिश की हैं। वही मनोरंजन के नाम पर सिर्फ एक्शन है। कुल मिलकर प्यार और एक्शन काफी देखने को मिला है।
शुरू से लेकर आखिरी तक दिखे Ranbir Kapoor
वही इस फिल्म में शुरुआत से लेकर आखिरी तक रणबीर कपूर छाए हुए हैं। इसमें उनका एक्शन अंदाज बेहत शानदार है और कई सीन में बाप-बेटे का भी अच्छा संवाद है। इस फिल्म से आने वाले समय में अभिनेता रणबीर कपूर को फायदा होता नजर आ रहा है। वही बॉबी देओल का भी एक्टिंग काफी बढ़िया है, लेकिन पुरे फिल्म में मात्र दस मिनट की सिन में कुछ ज्यादे मज़ेदार नहीं कर सके है। कुल मिलाकर सभी किरदारों ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है। जिसे दर्शक भी काफी पसंद कर रहे है। वही ये फिल्म सिनेमाघरों में भी खूब तहलका मचा रही है।