देश की राजधानी दिल्ली इस शहर का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। यह एक ऐसा शहर है, जो कभी सोता नहीं है। हर नुक्कड़, हर गली-मोहल्ले, चौराहे पर आपको रात में भी चहल पहल दिखाई दे जाएगी। जहाँ दिन के समय, दिल्ली की सड़के पूरी तरह से व्यस्त रहती हैं, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलती है, आपको दिल्ली का दूसरा नज़ारा दिखने लगता है। दिल्ली में दिन में घूमो या रात में हर वक़्त घूमने में मज़ा ही आता है, लेकिन अधिकतर लोगो को रात में घूमना पसंद आता है। पर इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली में इन चांदनी रातों में घूमें तो कहा घूमें? अगर आप भी इन चांदनी रात में घूमने का शौक रखते हैं, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली में रात में घूमने वाली कुछ दिलचस्प जगहों के बारे में बताते हैं।
नेशनल वॉर मेमोरियल- National War Memorial
दिल्ली में मौजूद कर्त्तव्य पथ(Kartavya Path) के युद्ध स्मारक(War Memorial) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इसके बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। कर्तव्य पथ पर बना युद्ध स्मारक दिल्ली के उन आकर्षणों में से एक है, जहां की सुंदरता को देखने के लिए देश के कोने -कोने से लोग आते है, इतना ही नहीं विदेशों से भी लोग इसे देखने आते हैं। इंडिया गेट(India Gate) दिन में तो खूबसूरत लगता ही है, लेकिन रात में स्पॉटलाइट और रंग-बिरंगी खूबसूरत लाइटों से इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। इन चांदनी रातो में इंडिया गेट के आसपास का पूरा इलाका देखने लायक होता है, वीकेंड पर तो आप यहां अच्छ खासी चहल पहल देख सकते हैं। आराम से सैर करते हुए आप यहां भेल पुरी से लेकर आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं।
लाल किला- Red Fort Light Show
लाल किला दिल्ली के नजारों की शान बढ़ाने के लिए एक और ऐतिहासिक स्मारक है। यह शाहजहां द्वारा निर्मित एक वास्तुशिल्प है और विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी इसे गिना जाता है, जिसे देखने के लिए हर वर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। रात में आप यहां एक शानदार लाइट एंड शो का भरपूर मजा ले सकते हैं। शो हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित किए जाते हैं, और प्रत्येक शो की अवधि एक घंटे की होती है। शो शाम 07:30 बजे से रात 08.30 बजे तक (हिंदी) और रात 09.00 बजे से रात 10.00 बजे तक (अंग्रेज़ी) रहता है, लेकिन सोमवार को ये शो बंद रहता है।
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा- NSD( National School of Drama)
साल 1959 में स्थापित, नेशनल स्कूल ड्रामा या एनएसडी देश का सबसे प्रतिष्ठित थिएटर प्रशिक्षण संस्थान है। यहां से ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहिणी हट्टंगडी और इरफान खान सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार पास आउट हुए हैं। संस्थान अपने छात्रों द्वारा फिल्माए जाने वाले नाटकों को देखने के लिए जनता को आमंत्रित करता है। अगर आप कला और रंगमंच के प्रेमी हैं, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। नाटक देखने के बाद पास के त्रिवेणी टेरेस कैफे में टाइम स्पेंड कर सकते हैं।